माउंट आबू के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । places to visit in Mount Abu in Hindi
Places to Visit in Mount Abu in Hindi माउंट आबू के दर्शनीय पर्यटन स्थल Mount Abu Tourism Places to Visit in Hindi माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं। माउंट आबू अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है। यह झीलों की नगरी उदयपुर से मात्र 184 किलोमीटर दूर स्थित है। गर्मियों में जब पूरा राजस्थान भीषण जला देने वाली गर्मी से तप रहा होता है तब तब राजस्थान का यह एकमात्र हिल स्टेशन अपनी ठंडक और हरियाली से पर्यटकों को राहत प्रदान करता है। Nakki Lake Mount Abu माउंट आबू घूमने के लिए कम से कम दो से तीन दिन चाहिए। माउंट आबू में घूमने लायक प्रमुख़ जगह - Places to Visit in Mount Abu १. नक्की झील (Nakki Lake) २. दिलवाड़ा का जैन मंदिर (dilwada Jain temple) ३. सनसेट पॉइंट (Sunset Point) ४. गुरु शिखर (Guru Shikhar) ५. टोड रॉक (toad rock) ६. अचलगढ़ फोर्ट (achalgarh Fort) ७. हनीमून प्वाइंट ( honeymoon point) ८. माउंट आबू वाइल्डला...