माउंट आबू के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । places to visit in Mount Abu in Hindi

Places to Visit in Mount Abu  in Hindi

        माउंट आबू के दर्शनीय पर्यटन स्थल      

Mount Abu Tourism Places to Visit in Hindi
माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।  जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं। माउंट आबू अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है। यह झीलों की नगरी उदयपुर से मात्र 184 किलोमीटर दूर स्थित है।

गर्मियों में जब पूरा राजस्थान भीषण जला देने वाली गर्मी से तप रहा होता है तब तब राजस्थान का यह एकमात्र हिल स्टेशन अपनी ठंडक और हरियाली से पर्यटकों को राहत प्रदान करता है।
Nakki Lake Mount Abu

माउंट आबू घूमने के लिए कम से कम दो से तीन दिन चाहिए।

माउंट आबू में घूमने लायक प्रमुख़ जगह -
Places to Visit in Mount Abu 

१.  नक्की झील (Nakki Lake)

२. दिलवाड़ा का जैन मंदिर (dilwada Jain temple)

३. सनसेट पॉइंट (Sunset Point)

४. गुरु शिखर (Guru Shikhar)

५. टोड रॉक (toad rock)

६. अचलगढ़ फोर्ट (achalgarh Fort)

७. हनीमून प्वाइंट ( honeymoon point)

८. माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Mount Abu wildlife sanctuary)

इन सभी स्थानों में नक्की झील माउंट आबू का सबसे खूबसूरत दर्शनिक स्थल है । यहां आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं।
दूसरी सबसे प्रमुख जगह है दिलवाड़ा का जैन मंदिर जोकि 11 वीं 12 वीं सदी में बनाया गया था। यह मंदिर बहुत ही भव्य और आकर्षक है। इस मंदिर की खूबसूरती और कारीगरी देखने लायक है। यह मंदिर वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है।

माउंट आबू कैसे पहुंचे- (how to reach Mount Abu) माउंट आबू केवल सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। माउंट आबू में कोई हवाई अड्डा नहीं है। माउंट आबू का सबसे नजदीकी शहर उदयपुर है यहां आप रेल द्वारा या हवाई जहाज के द्वारा पहुंच सकते हैं। माउंट आबू उदयपुर से मात्र 184 किलोमीटर दूर है। जहां आप बस के द्वारा 250 से ₹300 किराया देकर मात्र 3 से 4 घंटे में पहुंच सकते हैं।

माउंट आबू कब जाएं- ( best time to visit Mount Abu)-वैसे तो माउंट आबू में इस साल भर में कभी भी जाया जा सकता है लेकिन माउंट आबू जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों का होता है इस समय यहां देसी विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद होती है। और यहां का मौसम भी बहुत सुहावना और ठंडा होता है।


माउंट आबू में कहां रूके-(best hotels in Mount Abu) माउंट आबू में आपको हर तरह की होटल मिल जाएगी जहां का किराया ₹800 से लेकर ₹2000 तक के बीच में होगा। जिनमें से कुछ अच्छे होटल्स हैं

१. Hotel Mount Regency

2. Hotel Hilton

3. Hotel toppers corner

4. Hotel Karnavati

5. Chacha inn.  the garden retreat


दोस्तों आपको मेरा यह लेख " माउंट आबू के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल"
"Best Places to Visit in Mount Abu in Hindi "
  हिंदी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पर शेयर करना ना भूले,
मुझे अच्छा लगेगा।
धन्यवाद फिर मिलते हैं एक नई जगह एक नई टॉपिक के साथ टाटा बाय बाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hare Krishna mahamantra benefit

दार्जिलिंग के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । Best Places to Visit in Darjeeling in Hindi