केरल के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । place to visit in Kerala in Hindi

      Places to visit in Kerala in  Hindi 

                         केरल के  प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल

 Best Places to visit in Kerala in three days केरल का नाम आते ही हमारी आंखो के सामने हरेभरे चाय के बागान और नारियल के पेड़, झील , पहाड़, सुंदर समुद्र तट का दृश्य
तेर जाता है।
Kerala - House Boat

केरल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इसे भगवान ने स्वयं 
अपने रहने के लिए बनाया था। इसी लिए केरल को भगवान का घर भी कहा जाता है।
केरल प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है।
आप केरल में हाउस बोट का भी आनंद लें सकतें हैं, इसमें आपको पता भी नहीं लगता की आप घर में है या बोट में।

आप अगर केरल जाएं तो बैकवाटर का सफ़र जरूर करें, केरल के भू भाग छोटी छोटी नहरों, झीलों, नदियों द्वारा आपस में जुड़े है ।
Kerala House Boat

केरल की खूबसूरती लाजवाब है, आप एक बार केरल आइए तो सही आपका घर जाने का मन ही नहीं करेगा।

वैसे तो पूरा केरल ही खूसूरत और देखने लायक है , फिर भी में आपका यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दें रहा हूं ताकि आप कम समय में अच्छे से केरल घूम सकें-

केरल के मुख्य पर्यटन स्थल - Places to visit in Kerala-

1. मुन्नार (munnar)

2. वर्कला बीच (Varkala Beach)

3. चेंबर पिक ( chember peak)

4. कोवालम ( Kovalam )

5. कुमारकौम (kumarkom)

6. वेंबनाढ़ झील ( vembnad)

7. अल्हापुजहा ( Allapuzha) 


केरल जाने का सबसे सही समय - Best time to visit Kerala

वैसे तो केरल आप सालभर में कभी भी जा सकते हैं पर केरल जाने का सबसे सही समय सितंबर के अंत से मार्च तक है। यह केरल का पिक सीज़न होता है।
इस समय आपको यहां देसी विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी। कई लोग मानसून में भी केरल जाने का रुख करते हैं।
केरल हर मौसम में लाज़वाब है।
Kerala munnar 



केरल कैसे पहुंचे - How to reach Kerala- 

केरल रेल, सड़क और हवाई मार्ग से पूरे देश से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

केरल में तीन एयर पोर्ट है - कोचीन, त्रिवेंद्रम और कालीकट ।

तिरुवनतपुरम सेंट्रल केरल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।


दोस्तों आपको मेरा यह लेख "Places to visit in Kerala in Hindi -  केरल के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल" कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और आगे भी देश विदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी के बारे में मैं लिखता रहूंगा मुझे फॉलो करना ना भूलेंं.
Thanks - धन्यवाद 

Ritesh Rk Patel 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hare Krishna mahamantra benefit

दार्जिलिंग के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । Best Places to Visit in Darjeeling in Hindi

माउंट आबू के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल । places to visit in Mount Abu in Hindi